राजकरण

अखिलेश यादव तुष्टिकरणकी राजनीति करने वाले:बृजेशपाठक

कहा: तुष्टिकरण की राजनीति के बिना प्रधानी का चुनाव तक नहीं जीत सकते

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। मेरठ दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। वह जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव जाति और धर्म की राजनीति न करें तो आने वाले समय में उनके लिए प्रधानी का चुनाव जीतना भी मुश्किल हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को मेरठ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शहर में आयोजित कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। अपने दौरे के क्रम में वह मेरठ के प्यारे लाल शर्मा स्मारक पहुंचे, जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उन्होंने प्रतिभाग किया।

प्रदेश के हालातों पर खुलकर की बात कार्यक्रम के बाद उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की राजनीति और मौजूदा हालात पर खुलकर अपनी बात रखी। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास विकास का कोई ठोस एजेंडा नहीं है। अखिलेश यादव केवल जाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता अब इन बातों को अच्छी तरह समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास, कानून-व्यवस्था और सुशासन चाहती है, न कि तुष्टिकरण की राजनीति। बोले- बख्शे नहीं जाएंगे ज्वालागढ़ के दोषी कपसाड़ और ज्वालागढ़ कांड को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन दोनों मामले में भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

जांच के बाद जो भी आरोपी सामने आएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगा। उच्च अधिकारी इस मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं। शासन भी नजर बनाए हुए है। पंडित प्यारे लाल शर्मा स्मारक में हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में नेताजी सुभाष जन्म दिवस समारोह समिति एवं पंवार वाणी फाउण्डेशन के राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पावन स्मृति “पराक्रम दिवस” को समर्पित 129वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा थीम पर आधारित कवि सम्मेलन में कवियों और शायरों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।