देश विदेश

Arvind Kejriwal: जेल से रिहा होने के बाद CP के हनुमान जी के आशीर्वाद लेने पहुंचे मंदिर CM केजरीवाल, पत्नी सुनीता संग किया दर्शन

इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया,आप सांसद संजय सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे।

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे है। वो अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया,आप सांसद संजय सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे। 
 
रिहा होने के बाद शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "आज दोपहर 12 बजे भगवाने का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा।" इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि, मै सच्चा था, मैं सही था इसलिए भगवान मेरा साथ दिया और जेल से बाहर आने के बाद उनकी ताकत अब 100 गुना बढ़ गई है। 
 
 
सीएम केजरीवाल के रिहा होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल के जीवन में कोई बड़ा मौका होता है, घर में कोई बड़ा उपलक्ष्य चुनाव का समय हो या आज उनको इतनी बड़ी राहत मिली हो, वह हनुमान जी का आशीर्वाद लेते है।"