देश की शान
क्यूब हाईवे रूट फाउंडेशन ने छात्राओं को वितरित किए सोलर लैंप
क्यूब हाईवे रूट फाउंडेशन ने ग्रामीण छात्राओं को सोलर लैंप देकर उनकी शिक्षा को ऊर्जा प्रदान करने की सराहनीय पहल की।
वेस्टर्नयूपी टोलवे प्राइवेट
लिमिटेड पर स्थित श्री मल्लूसिंह आर्य
कन्या इंटर कॉलेज में क्यूब हाईवे रूट
फाउंडेशन के सौजन्य से सर्वांगीण
अभियान के तहत कक्षा 9 से कक्षा 12वीं
तक के सभी छात्राओं को सोलर लैंप
वितरण किए गए। सोलर लैंप को प्राप्त
कर सभी छात्राएं बहुत प्रसन्न हुई। यह
सोलर लैंप बिजली न होने पर इन छात्रों
को अध्ययन करने में लाभ देगा। वितरण
समारोह के दौरान श्री मल्लूसिंह आर्य
कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.
नीरा तोमर, वेस्टर्नयूपी टोलवे प्राइवेट
लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड बृजेश सिंह,
क्यूब रूट फाउंडेशन की तरफ से राकेश
राय, अश्विनी चौहान, आलोक पांडे,
शिवा कुमार, राजकुमार, राणा प्रताप
सिंह, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।