डीएफओ वंदना फोगाट ने लांच किया ‘मेरी गुठली मेरा पेड़ अभियान’
डीएफ़ओ मेरठ आईएफएस वंदना फोगाट नेएनवायरमेंट क्लब के ‘मेरी गुठली मेरा पेड़’ अभियान जो वन विभाग के सहयोग से चलाया जाता है
मेरठ (एनएफटीरिपोर्टर)डीएफ़ओ मेरठ
आईएफएस वंदना फोगाट नेएनवायरमेंट
क्लब के ‘मेरी गुठली मेरा पेड़’ अभियान जो
वन विभाग के सहयोग से चलाया जाता है,
का शुभारंभ अपने कार्यालय पर किया। यह
अभियान “कचर से कंचन” पद्धति पर आधारित
और समर्पित है। इस वर्षयह अभियान 29 जून
स 6 जुलाई तक चलगा, जिसमें क्लब द्वारा लोगों
सेयह अपील की गई कि वे आम और जामुन
को खाने के बाद उनकी गुठलियों को फेंकने
के बजाय क्लब द्वारा मेरठ में बनाए गए गुठली
केंद्रों पर जमा कराएं। एकत्रित हुईं गुठलियों से
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वन विभाग की पौधशालाओं में पौधों के रूप में उगाया जाएगा। अपने आसपास के गुठली केंद्रों का सही पता
जानने के लिए क्लब के नंबर 9457950841
पर फोन जरूर किया जाए। माधवपुरम दिल्ली
रोड़, कंकरखडा, रोहटा रोड, गंगानगर रोड और गढ़ रोड़ स्थित गुठली केंद्रों पर 6 जुलाई तक जमा
कराएं। डीएफ़ओ वंदना फोगाट ने अभियान
की सराहना करते हुए मेरठवासियों से अपील
भी की वे क्लब के गुठली केंद्रों पर गुठलियां
जमा कराकर इस अभिनव प्रयास का हिस्सा
बनें। इस अवसर पर आज क्लब संस्थापक
सावन कन्नौजिया, प्रियांशु, अरमान, लक्ष्य
निचंत, किरण बक्शी, हिमांशु रावत, अमराह,
अभिषेक, वंशमित्तल, रितिका, हिमांशु, सचिन
मौजूद रहे।