सर्वोच्च टैक्स देने वाले व्यापारी भामाशाह पुररस्कार से सम्मानित

दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर व्यापारिक कल्याण दिवस कार्यक्रम

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में व्यापारिक कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वाधिक राजस्व देनेवाले 5 व्यापारियों मैनकाईन्ड फार्मालि., इन्टास फार्मस्टयुटिकल्स, टाईटन कं. लि., एम.जे.एस. मोटर्स, पंजाब मोटर्सवर्क्स को भामाशाह पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीवप्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, प्रतिनिधि, सदस्य लोकसभा मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र दीपक गुप्ता, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्यकर, मेरठ जोन हरीराम चौरसिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार सहित विभिन्न व्यापार एवं उद्योग मण्डल के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे