कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानें बंद करने की मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ का सुनील भराला ने जताया आभार

कांवड़ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुनील भराला द्वारा की गई मांग पर अमल करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मार्गों पर मांस की दुकानें बंद करने का सराहनीय निर्णय लिया है।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। कांवड़ यात्रा के दौरान राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुनील भराला द्वारा की गई मांग पर अमल करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मार्गों पर मांस की दुकानें बंद करने का सराहनीय निर्णय लिया है। विशेष रूप से बागपत जनपद में स्थित प्राचीन शिव मंदिरों जैसेकि श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, बालियाननाथ मंदिर, काठा शिवधाम और अन्य पौराणिक स्थलों पर हर साल सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर हरिद्वार, गौमुख, ऋषिकेश, काशी आदि तीर्थों सेपैदल यात्रा कर शिवलिंगों पर जलाभिषेक करने आते हैं।

इन मार्गोंपर स्वच्छता, शांति और धार्मिक गरिमा बनाए रखने हेतु मांस की दुकानों को बंद करने की लंबे समय से जनमांग थी। सुनील भराला ने इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी से इस संदर्भ में विशेष आग्रह किया था, जिसे उन्होंने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए त्वरित रूप से स्वीकार किया। भराला ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा बागपत, मरठ, मु  ज़फ्फरनगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों गांवों से जो शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजललाकर अपनेक्षेत्रीय मंदिरों में जल चढ़ाते हैं, उनके मार्ग में धार्मिक शुद्धता बनी रहना आवश्यक है। यह निर्णय करोड़ों कांवड़ियों की आस्था की रक्षा करता है। भराला ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी आभार जताया, जिनके आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के दृष्टिकोण ने इस प्रकार की व्यवस्थाओं को संभव बनाया है।