हापुड़ के समग्र विकास हेतु राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने की समीक्षा बैठक

कपिलदेव अग्रवाल ने अपने प्रभार वाले जनपद हापुड़ में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास योजना एवं कानूनव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक

हापुड़ (एनएफटी ब्यूरो)। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने अपने प्रभार वाले जनपद हापुड़ में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास योजना एवं कानूनव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर जनपद के समुचित एवं संतुलित विकास को लेकर चल रहे विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कपिलदेव अग्रवाल ने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था, महिला एवं बाल कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर गहन मंथन किया।

इसके अतिरिक्त जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को जनता में विश्वास बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने एवं महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक विजयपाल आढ़ती, धर्मेश सिंह तोमर, हरेंद्र सिंह तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, सीडीओ सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।