कर्तव्यपथ

डीएम ने किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ 2.0 वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने एक पेड मां के नाम 2.0 वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कैम्प कार्यालय में पौधरोपण किया।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने एक पेड मां के नाम 2.0 वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कैम्प कार्यालय में पौधरोपण किया। तदोपरांत कमिश्नरी गेट के बाहर जिलाधिकारी ने एक पेड मां के नाम 2.0 वन महोत्सव कार्यक्रम रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’’ अभियान से जुड़ें एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वंदना फोगाट, सीएमओ डा. अशोक कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी, एनवायरमेन्ट क्लब की टीम, एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राएं व आमजन उपस्थित रहे।