2 जुलाई से दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु विकास खंड परिसरों में चलेगा विशेष अभियान

जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने बताया किप्रमुख सचिव, उ.प्र. शासनादेश के अनुपालन में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन हेतु प्रत्येक जनपद में विकास खंड स्तर पर शिविर का आयोजन

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)।जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने बताया किप्रमुख सचिव, उ.प्र. शासनादेश के अनुपालन में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उनके समग्र पुनर्वासन हेतु प्रत्येक जनपद में विकास खंड स्तर पर शिविर का आयोजन कर उनके चिकित्सकीय परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण व अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु 2 जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 2 जुलाई 2025 को कार्यालय विकास खंड हस्तिनापुर, 3 जुलाई को कार्यालय विकास खंड परीक्षितगढ, 4 जुलाई को कार्यालय विकास खंड माछरा, 5 जुलाई को कार्यालय विकास खंड रोहटा, 7 जुलाई को कार्यालय विकास खंड जानीखुर्द, 8 जुलाई को विकास खंड सरधना, 9 जुलाई को कार्यालय विकास खंड दौराला, 10 जुलाई को कार्यालय विकास खंड मेरठ, 11 जुलाई को कार्यालय विकास खंड खरखौदा, 14 जुलाई को कार्यालय विकास खंड मवाना, 15 जुलाई को कार्यालय विकास खंड रजपुरा तथा 16 जुलाई को कार्यालय विकास खंड सरूरपुर परिसर में पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।