हस्तिनापुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने मॉकड्रिल कर बाढ़से बचाव की तैयारी की

हस्तिनापुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन अलर्ट हो गया है।

मेरठ (संवाददाता)। हस्तिनापुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन अलर्ट हो गया है। खादर क्षेत्र के भीकुंड गंगा घाट पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉकड्रिल कराई। एडीएम एफ सूर्यकांत त्रिपाठी, एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसडीएम मवाना अंकित कुमार और सीओ मवाना अभिषेक पटेल मौके पर मौजूद रहे। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा मित्र, भारतीय सना की असम राइफल े ्स और पीएसी की टुकड़ियां भी शामिल हुईं। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा है। बिजनौर गंगा बैराज से वर्तमान में 46 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने मवाना तहसील के खादर क्षेत्र में बाढ़ से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। तहसील के ऊंचाई वाले गांवों में बाढ़ चौकियां बनाने का आदेश दिया गया है। एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि पहाड़ों पर हो रही बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आपदा सेनिपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।