शेतकरी विषय

भारतीय बाजार रहा गुलजार; सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की छलांग, निफ्टी 25500 के पार

गुरुवार को भारतीय बाजारों में मजबूती दिखी। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।

नई दिल्ली (एजेंसी)। गुरुवार को भारतीय बाजारों में मजबूती दिखी। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। सेंसेक्स ने 1000 अंकों की ऊंची छलांग लगाई । 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1000.36 अंक या 1.21 प्रतिशत उछलकर 83,755.87 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 304.25 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 25,549.0 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 85.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध विराम को लेकर आशावाद के बीच इक्विटी बेंचमार्क सचकांक सेंस ू के्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 163.27 अंक चढ़कर 82,918.78 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 64.35 अंक चढ़कर 25,309.10 पर पहुंचा। बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत उछलकर 82,755.51 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 25,244.75 अंक पर बंद हुआ था।