विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत मेरठ के स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज, परतापुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क 58 सहायक उपकरण वितरित किए, जिनमें 50 ट्राईसाइकिल, 3 व्हीलचेयर, 2 स्मार्ट केन, और 3 जोड़ी बैसाखियां शामिल थीं।
कार्यक्रम में प्रीतिलता राजपूत, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (मेरठ मंडल), सिद्धांत शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, और राजेंद्र गौतम, प्रभारी प्रधानाचार्य, स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला कार्यालय, मंडल कार्यालय, और मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का संपूर्ण स्टाफ भी कार्यक्रम में शामिल हुआ।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी सहभागिता की। संस्था के सचिव ने दिव्यांगजनों तक यह प्रेरणादायक संदेश पहुँचाया कि – “अशक्ता विकास में बाधक नहीं है।” इस अवसर पर सभी अतिथियों ने दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।