मेरठ (एनएफटीरिपोर्टर)। विकास
भवन मेंजिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह
की अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण
अभियान माह जुलाई 2025 की तैयारियों
के परिप्रेक्ष्य में द्वितीय अन्तर्विभागीय टास्क
फॉर्स बैठक का संचालन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारीनेनगर निगम को
कार्य में सुधार हेतु निर्देशित किया। समस्त
अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका व
नगर पंचायत को प्रातः 5 बजे अपने अपने
कार्यक्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था का
निरीक्षण करने एवं पोलीथीन पर नियन्त्रण
हेतु कार्यवाही करने हेतु कहा। जिला
बेसिक शिक्षा अधिकारीमेरठ व समस्त
खण्ड शिक्षा अधिकारीमेरठ को 28 जून
से 30 जून तक समस्त विद्यालयों में जाली
लगवाने, सघन्न सफाई अभियान चलाये
जाने, शौचालयों को सुचारू करने आदि
हेतु निर्देशित किया गया।
उप मुख्य पशु
चिकित्सा अधिकारीको उनके द्वारा बताये
जाने पर किवह केवल कार्यालय में बैठकर
हस्ताक्षर का कार्य करते हैं, क्षेत्र में नहीं जाते
है, इस पर जिलाधिकारीनेनाराजगी जताते
हुए उनसे उनके कार्य व उत्तरदायित्व
उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।
जिला मलेरिया अधिकारीनेबैठक
में उपस्थित समस्त खण्ड विकास
अधिकारीसे अनुरोध किया कि वह
कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारीसे
अभियान हेतु मच्छर रोधी रसायनएण्टीलार्वा व एडल्टीसाईड प्राप्त कर
लें। मुख्य चिकित्सा अधिकारीनेसमस्त
चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा
अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
को दैनिक एक स्कूल, गाँव में भ्रमण
करने हेतु निर्देशित किया गया।इस
अवसर पर सीएमओ, जिला मलेरिया
अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,
जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला
कृषि अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य
अधिकारी व कर्मचारी, यूनीसेफ और
डब्ल्यू0एच0ओ0 के जनपदीय अधिकारी
के अतिरिक्त अन्य सहयोगी विभागों के
अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।