राजकरण

जीटीबी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

जीटीबी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

मेरठ (NFT) कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में कक्षा-11 के छात्रों ने कक्षा-12 के छात्रों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ने अपने सीनियर्स को रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया तथा टैग, गिफ्ट कार्ड देकर उनके प्रति अपने सम्मान का इजहार किया। पुरानी मीठी यादों को ताजा करने के लिए अपने-अपने अनुभव शेयर किए साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलों का भी योजन किया गया।

मिस्टर मिस जीटीबी के चुनाव के लिए प्रथम रैम्प वॉक, द्वितीय म्यूजिकल चेयर तृतीय टाईम लिमिट के अंदर टाई बांधना अंतिम चरण प्रश्नोत्तरी के माध्यम से चुनाव संपन्न किया गया। मिस्टर जीटीबी भव्य राज राठी मिस जीटीबी नंदिनी सिंह को चुना गया इसके अतिरिक्त जीटीबी मिस्टर एंड मिस ऐलिगेन्ट कृष्णा जैन एवं आफरीन आर्टीस्ट ऑफ दा ईयर निस सानिया एवं स्पोर्टमैन ऑफ का ईयर हार्दिक मांगा को मनोनीत किया गया। स्कूल चेयरमैन रदार इन्द्रजीत सिंह सालवान ने बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने बच्चों से कहा कि जिंदगी कि असली उड़ान बाकी है, जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है। अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने, अभीतो सारा आसमान बाकी है।