आरोग्य

मेरठ आरटीओ में हुआ पहली स्लीपर इलैक्ट्रिक बसों का रजिस्ट्रेशन

दिल्ली से लखनऊ तक दौड़ेंगी बसें, लीफीबस के संस्थापक सीइओ रोहत देवान ने बताई खूबियां

इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस ऑपरेटर लीफीबस (LeafyBus) ने मेरठ आरटीओ में दो स्लीपर बसों का रजिस्ट्रेशन कराया है, जो दिल्ली से लखनऊ के लिए दौड़ेंगी। एक बस में 36 स्लीपर हैं, जो पूरी तरह इलैक्ट्रिक हैं। एक बस 13.5 मीटर लंबी है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर चलेगी। दिल्ली सहित एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने में ये इलैक्ट्रिक बसें मददगार साबित होंगी। कंपनी वर्तमान में देश की पहली 360 kW फास्ट-चार्जिंग स्टेशन आधारित इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन कर रही है। फिलहाल लीफीबस दिल्ली-देहरादून, जयपुर रूट पर रोजाना तीन ट्रिप संचालित कर रही है और 24 घंटे में लगभग 900 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। लीफीबस (Leafy Bus) के संस्थापक और सीईओ रोहन देवान ने बताया कि “भारत का इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम बड़े बदलाव के मुहाने पर है। लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी केवल उत्सर्जन कम करने का तरीका नहीं है, बल्कि इसे सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक यात्रा अनुभव बनाने की दिशा में उठाया गया कदम कहा जा सकता है।” रोहन ने बताया कि मेरठ आरटीओ में दो बसों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जो दिल्ली से लखनऊ मार्ग पर दौड़ेंगी। एक बस की कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। आरटीओ अनीता सिंह, एआरटीओ राजेश कर्दम, आरआई विध्यांचल गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने बसों का निरीक्षण किया।