आरोग्य

मैक्स हॉस्पिटल ने मेरठ में विशेष नेफ्रोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू कीं

मैक्स हॉस्पिटल ने मेरठ में किडनी मरीजों के लिए विशेष नेफ्रोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू कीं, जिससे अब मरीजों को स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ इलाज मिलेगा।

मैक्स  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, ने आज मेरठ के मैक्स मेड सेंटर में नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ी विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, के नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन विभाग के डायरेक्टर - प्रो. (डॉ.) विशाल सिंह, की उपस्थिति में किया गया। प्रो. (डॉ.) विशाल सिंह, हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मैक्स मेड सेंटर, मेरठ, में उपलब्ध रहेंगे।

इस दौरान वे मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन के साथ-साथ फॉलो-अप सेवाएं भी प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली, के नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन विभाग के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) विशाल सिंह, ने कहा, “आज के समय में किडनी फेलियर और क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके पीछे कई कारण हैं, खासकर सही और समय पर डायग्नोसिस में देरी।

ऐसे कई मामलों में किडनी ट्रांसप्लांट ही अंतिम इलाज का विकल्प बन जाता है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि मरीजों को एडवांस्ड ट्रीटमेंट ऑप्शंस की जानकारी हो। इन ओपीडी सेवाओं के माध्यम से हमारा उद्देश्य मेरठ के लोगों तक एक्सपर्ट केयर को और करीब लाना है, ताकि उन्हें समय पर इलाज और नियमित फॉलो-अप मिल सके।

“ प्रो. (डॉ.) विशाल सिंह, ने आगे कहा, “हमारा लक्ष्य स्पेशलाइज्ड किडनी केयर तक आसान और समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करना है। हम अर्ली डिटेक्शन, पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लान और लॉन्ग-टर्म मैनेजमेंट पर फोकस कर रहे हैं, जिससे किडनी से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को बेहतर परिणाम मिल सकें। देश और क्षेत्र में रीनल फेलियर के बढ़ते मामलों को देखते हुए, मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली द्वारा उठाया गया यह कदम मेरठ और आसपास के इलाकों के मरीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें अपने शहर के पास ही क्वालिटी हेल्थकेयर और स्पेशलिस्ट किडनी सेवाओं तक आसान पहुंच मिल सकेगी।