आरोग्य

महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण : डा. मीनाक्षी भराला

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सर्किट हाउस व सदर तहसील में की महिला जनसुनवाई

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। सर्किट हाऊस व सदर तहसील में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. मीनाक्षी भराला द्वारा महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पुलिस से संबंधित कुल 15 प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या ने संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र का तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उसके उपरांत सदस्या ने थाना जानी का निरीक्षण किया। डा. मीनाक्षी भराला ने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी सूची बनाकर विभाग के संबंधित उच्चाधिकारी को भेजी जायेगी। उ.प्र. की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के प्रचार प्रसार हेतु गांव-गांव में कैम्प लगाकर महिलाओं को जागरूक किया जायेगा, जिससे ग्रामीण महिला इसका लाभ ले सके। इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, आशा चौधरी बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा. पारूल वर्मा, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक सौम्य अस्थाना, सुमित कुमार, जिला सूचना अधिकरी, खुशबू शर्मा, जिला मिशन कोर्डिनेटर महिला एवं बाल विकास विभाग उपस्थित रहे।