काव्य
जीएसटी 2.0 का असर - गाड़ियों की बिक्री दोगुनी होकर 6.5 से 7 लाख यूनिट्सतक पहुंची : वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी सुधारों से घरेलू ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ है और गाड़ियों की बिक्री दोगुनी होकर 7 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई है।सोशल मीडिया
। केंद्रीय वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि
22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी सुधारों से
घरेलू ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी फायदा
हुआ है और गाड़ियों की बिक्री दोगुनी होकर 7
लाख यूनिट्स तक पहुंच गई है।सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केंद्रीय वित्त
मंत्री ने कहा कि बाजार के जानकारों का कहना
है कि 22 सितंबर से जीएसटी लागू होने के बाद
से दीपावली तक पूरी वाहन इंडस्ट्री की रिटेल
बिक्री 6,50,000 से 7,00,000 यूनिट्स के
बीच रही है। उन्होंने एक मीडिया आर्टिकल को
पोस्ट करते हुए लिखा, “एक महीने पहले लागू
हुए जीएसटी 2.0 से ऑटो इंडस्ट्री को काफी
बढ़ावा मिला है और कारों की बिक्री दोगुनी से
भी अधिक होकर 6,50,000 से 7,00,000
यूनिट्स तक पहुंच गई है।”
वित्त मंत्री ने कहा कि दीपावली की खरीदारी
के दौरान ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स
प्लेटफार्मों पर भी मांग में तेज वृद्धि दर्ज की गई।
इसमें प्रीमियम उत्पादों और इंस्टेंट डिलीवरी
सर्विसेज ने ग्रोथ को बढ़ाने का काम किया।
त्योहारी खर्च बड़े शहरों से आगे छोटे शहरों
में भी दिखाई दिया। जीएसटी में कटौती और
त्योहारी मांग के कारण कंपनियों ने बिक्री के
रिकॉर्ड आंकड़े पेश किए हैं। टाटा मोटर्सने
कहा कि उसने नवरात्रि से लेकर दीपावली तक
के 30 दिनों के दौरान एक लाख से अधिक
गाड़ियों की डिलीवरी दी है। इस दौरान कंपनी
की बिक्री में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत
का इजाफा देखने को मिला है।
मारुति सुजुकी की भी पॉजिशन मजबूत
रही है और कंपनी ने मार्केट लीडर का खिताब
बनाए रखा है।
इंडस्ट्री बॉडी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल
इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, जीएसटी
दरों में कटौती और स्थानीय या स्वदेशी उत्पादों
की जोरदार मांग के चलते, 2025 में दीपावली
की बिक्री रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपए तक
पहुंच गई है। दीपावली पर व्यापार में आई तेजी
से लॉजिस्टिक्स, परिवहन, खुदरा सहायता,
पैकेजिंग और डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में लगभग
50 लाख लोगों के लिए अस्थायी रोजगार पैदा
होने का अनुमान ह