अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल
ने डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन के सभागार में अध्यक्षता करते हुए वितरण
क्षेत्र-प्रथम मेरठ एवं वितरण क्षेत्र-द्वितीय मेरठ के बिजनेस प्लान, विद्युत
आपूर्ति, राजस्व वसूली, झटपट पोर्टल एवं निवेश मित्र पोर्टल आदि तकनीकी एवं
वाणिज्यिक कार्यों की समीक्षा की। बैठक में पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन एवं एस.
के. पुरवार (निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एन.के.
मिश्र निदेशक (तकनीकी), स्वतंत्र कुमार तोमर निदेशक (वित्त) मुख्य अभियन्ता,
अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर के अधिकारी
मौजूद रहे। बैठक में वितरण क्षेत्र-प्रथम मेरठ के मुख्य अभियंता धीरज सिन्हा
ने विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली, बिजनेस प्लान पर बताया कि विद्युत व्यवधान
में कमी होने से विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई है। इस संबंध में चेयरमैन डा.
आशीष कुमार गोयल ने कहा कि सभी उपभोगताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत
आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा विद्युत आपूर्ति में किसी भीप्रकार
की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धीरज सिन्हा मुख्य अभियंता वितरण
क्षेत्र -प्रथम मेरठ ने बैठक में बताया की गतवर्ष के सापेक्ष ट्रांसफार्मर
क्षतिग्रस्तता में कमी आई है, जहां गतवर्ष अप्ल 2023 रै में 27 नग
ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। वहीं इस इस वित्तीय वर्ष के माह अप्रैल 2024
में अब तक मात्र 4 नग ट्रांसफॉर्म क्षतिग्रस्त हुए हैं। बैठक में चेयरमैन डा.
आशीष गोयल ने वितरण क्षेत्र-द्वितीय की समीक्षा करने पर बिजनेस प्लान 2023-24
के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। धर्मविजय अधीक्षण अभियन्ता
विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय को बगैर तैयारी के बैठक में आने एवं बिजनेस
प्लान के अन्तर्गत निर्गत टेण्डर के सम्बन्ध में पूछने पर जवाब न देने पर
असंतोष व्यक्त किया। इसी प्रकार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल बागपत
को बिजनेस प्लान के अन्तर्गत निर्गत टेण्डर के सम्बन्ध में कार्यवाही न करने
पर चेतावनी दी। चेयरमैन आशीष गोयल ने राजस्व वसूली के संबंध में निर्देश दिये
कि निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने हेतु रणनिति बनाकर राजस्व वसूली में वृद्धि की
जाए। बैठक में एमडी ईशा दुहन ने चेयरमैन डा. आशीष गोयल को आश्वस्त किया कि
डिस्कॉम द्वारा एटी एण्ड सी हानियां कम करने एवं राजस्व बढ़ाने के लिए निरन्तर
सतत् प्रयास किये जायेगें। लक्षित लाइन हानियों को कम करने हेतु व्यापक स्तर
पर अभियान चलाकर विद्युत चोरी पर अकुंश लगाया जायेगा। उन्होंने कहा
शत-प्रतिशत बिलिंग कर राजस्व वसूली में वृद्धि की जायेगी।