राजकरण

सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश

पीएम मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे, रक्षामंत्री राजनाथ ने की सैन्य अधिकािरयों संग बैठक

नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश में गुस्सा और शोक है। सरकार भी इसे लेकर हाई अलर्ट है और पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर बुधवार सुबह ही भारत वापस लौट आए। पहलगाम हमले को लेकर बुधवार शाम छह बजे सुरक्षा मामलों की केंद्रीय समिति की बैठक हुई इससे पहले रक्षा मंत्रालय में भी रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सेना के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। तीनों सेनाओं के अलर्ट पररहने का निर्देश दिया गया है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी इलाके में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। यह जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुआ बीते 25 साल का सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले साल 2000 में अमरनाथ बेस कैंप पर हुए हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे। अमित शाह ने पहलगाम हमले के पीड़ितों से की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजनों और हमले में बचे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान वे भावुक नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में एक समारोह में मृतकों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का अहम दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं। पीएम मोदी बुधवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे और नई दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर ही उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूदरहे और बैठक में पीएम मोदी ने स्थिति की जानकारी ली।

राहुल गांधी ने अमित शाह से की बात : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मंगलवार की रात ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और पहलगाम के हमले को नरसंहार बताया। सोशल मीडिया पर खरगे ने लिखा कि इस भयानक आतंकी हमले के दोषी बिना सजा मिले नहीं रहने चाहिए। मासूम लोगों को न्याय मिलना चाहिए। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तारीक अहमद कर्रा से बात की। दुनियाभर के नेताओं ने आतंकी हमले परकिया भारत का समर्थन पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है और कई नेताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आतंकी की इस लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। पीएम मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूर्ण समर्थन है