राजकरण

कई राज्यों में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना।

नई दिल्ली (एजेंसी) गृह मंत्रालय ने कुछ राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना। हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रैनिंग देना। हमले के वक्त ब्लैक आउट करना। महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना। लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना पर जोर दिया जाएगा।  इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।  इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। वहीं पिछले दिनों वे एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायुसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को युद्ध की तैयारियों पर जानकारी दी। रविवार की इस मीटिंग में बताया कि एयर फोर्स हर हालात से निपटने को तैयार है। पश्चिमी सीमा पर डिफेंस नेटवर्क भी पूरी तरह एक्टिव है और राफेल भी तैयार हैं। इधर, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गांव ठाकुरपुर के पास सीमा पर हुई। आरोपी से पास आईडी कार्ड भी मिला है। जिस पर उसकी पहचान हुसनैन लिखी है और वह गुज्जरांवाला का रहने वाला है।

भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में काम शुरू किया

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भारत ने कश्मीर में दो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में काम शुरू कर दिया है। इसके बारे में पाकिस्तान को जानकारी नहीं दी है। 1987 में बने सलाल बांध और 2008 में बागलिहार बांध बनने के बाद दोनों प्रोजेक्ट पर पहली बार काम किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में चिनाब नदी सूखी

जम्मू-कश्मीर निवासी बोले- चिनाब नदी में 2 फीट पानी बचा, जल्द पूरा सूख जाएगा जम्मू-कश्मीर के अखनूर में रहने वाले रामसूर शर्मा ने कहा- मैं 75 साल का हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने देखा है कि चिनाब नदी का पानी रोका गया। मैं पीएम मोदी को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं। नदी में केवल 1.5-2 फीट पानी रह गया है। 

एयरफोर्स चीफ बोले- वायुसेना अलर्ट, राफेल तैयार

भारत-PAK तनाव बढ़ने पर वायुसेना पूरी तरह अलर्ट पर है। राफेल लड़ाकू विमान किसी भी समय तेज जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रखे गए हैं।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी रविवार को एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को दी। उन्होंने PM को बताया कि वायुसेना की तैयारी पूरी है। वायुसेना पश्चिमी सीमा पर लंबी दूरी की उड़ानें भर रही है। भारत ने पाकिस्तान पर सीमित कार्रवाई के सभी सैन्य विकल्प खुले रखे हैं।

सुरक्षाबलों को पुंछ में आतंकी ठिकाना मिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर पुंछ में आतंकी ठिकाना मिला है। सोमवार सुबह, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले के सुरनकोट में साझा अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ठिकाने से उन्हें 5 IED बम मिले, इनमें से 3 टिफिन बॉक्स और 2 बाल्टी में थे। साथ ही कई प्रतिबंधित कम्युनिकेशन डिवाइस भी बरामद किए गए हैं।