चुनाव सुधारों पर लोकसभा में 9 दिसंबर को चर्चा
सरकार ने फौरन बहस के लिए अड़े विपक्ष को मनाया, 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर चर्चा
लोकसभा में 9 दिसंबर को चुनाव सुधार यानी SIR पर 10 घंटे की लंबी चर्चा होगी। इससे पहले दो दिनों से फौरन चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष ने अब बहस के लिए सहमति दे दी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता के. सुरेश ने बताया कि 8 दिसंबर को वंदे मातरम् पर भी 10 घंटे की चर्चा तय की गई है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह चर्चा कराई जा रही है। वहीं 9 दिसंबर को इलेक्टोरल रिफॉर्म्स पर बहस होगी और 10 दिसंबर को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इसका जवाब देंगे। शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए थे, जब विपक्ष ने SIR प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और “वोट चोरी” के आरोपों पर तुरंत बहस की मांग की थी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि SIR प्रक्रिया के दौरान 12-13 लोगों की मौत हो चुकी है, जो एक गंभीर मामला है और इस पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए। विपक्ष ने दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित की और “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगाए। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों को बैठक के लिए बुलाया, जिसमें यह सहमति बनी कि सदन अब बिना हंगामे के चलेगा। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कहा कि BLOs पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है, जिससे तनाव में उनकी मौतें हो रही हैं, और इस विषय पर संसद में चर्चा जरूरी है। वहीं, विपक्ष के वॉकआउट के बाद राज्यसभा ने मणिपुर GST विधेयक, 2025 को पारित कर दिया, जो पहले ही लोकसभा से पास हो चुका है।