मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को
सलावा िस्थत मेजर ध्यान चन्द खेल
विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय
के निर्माण/संचालित कार्यों का स्थलीय
निरीक्षण एवं कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक
आहूत की गई। मुख्यमंत्री ने मेजर ध्यान
चन्द खेल विश्वविद्यालय के परिधान,
प्रतीक चिन्ह तथा फ्लैग को लान्चकिया।
इस अवसर पर कुलपति मेजर ध्यान चन्द
खेल विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय
प्रगति की प्रजेन्टेशन मुख्यमंत्री के
समक्ष प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने खेल
विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमो, प्रस्तावित
शैक्षणिक संरचना प्रस्तावित डिग्री/
पाठ्यक्रम, बजट, विश्वविद्यालय की 08
महीनो की उपलब्धि, विभिन्न पाठयक्रमो
के लिए शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक/
प्रशासनिक पदों पर भर्ती के संबंध में की
गई कार्यवाही एवं प्रस्तावित कार्ययोजना
के संबंध में विस्तृत जानकारीप्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय के निर्माण
कार्य एवं नियमित संचालन हेतु की जा
रही कार्यवाही की बिन्दुवार समीक्षा करते
हुये निर्शिदे त किया कि विश्वविद्यालय
के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये प्रथम
और द्वितीय चरण के समस्तनिर्माण कार्यों
को 31 मई 2026 तक पूर्णकिया जाये,
जिससे कि जल्द से जल्दविश्वविद्यालय
के लोकार्पण की तैयारियां पूर्ण की जा
सके। उन्होने कहा कि आज की जरूरत
के अनुसार पाठ्यक्रम, डिग्री एवं अन्य
स्पोर्टस गतिविधियो को आगे बढाया
जाये, इस संबंध में अन्य विश्वविद्यालयो
के साथ भी समन्वय बनाते हुये कार्य
योजना बनाकर कार्यवाही की जाये।
उन्होने कहा कि आने वाले बरसात
के मौसम में विश्वविद्यालय परिसर में
वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाकर
कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देशित दिया
कि विश्वविद्यालय में अच्छी फैक्ल्टी
तैनात हो, पूर्वखिलाड़ियों की सेवाओ को
कोच के रूप में लिया जाये, एक नई खेल
संस्कृति को बढावा देने के लिए स्पोर्टस
यूनिवर्सिटी का उपयोग हो।
मुख्यमंत्री योगी कहा कि सरधना में
गंगनहर के किनारे 100 एकड क्षेत्रफल
में प्रदेश की प्रथम स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का
िशलान्यास प्रधानमंत्री के कर-कमलो से
किया गया था। सरकार ने प्रथम चरण में
250 करोड स्वीकृत किये है और प्रथम
चरण का कार्य मार्च में संपन्न होगा।
द्वितीय चरण के लिए रू0 200 करोड
से अधिक के नये प्रोजेक्ट दिये गये है,
31 मई 2026 तक हम प्रथम और द्वितीय
चरण के सभी कार्यों को आगे बढा
सकेंगे। अगस्त 2025 में यूनिवर्सिटी
का अपना पाठ्यक्रम प्रारंभ हो चुका है।
अभी कक्षाएं सरदार वल्लभभाई पटेल
कृषि विश्वविद्यालय में संचालित हो रही
है परन्तु नये सत्र से यह विश्वविद्यालय
अपने स्वयं के कैम्पस में आ जायेगा।
हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय वर्ल्ड
क्लास बने।
उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य
सरकार खेल और खेल संस्कृति को तेजी
के साथ आगे प्रोत्साहित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय
को केन्द्र बनाकर हर एक कमिश्नरी
में एक-एक स्पोर्टस कॉलिज भी बने
इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है।
पश्चिमी उ0प्र0 के बालक/बालिकाओ
में खेल के प्रति अच्छी रूचि है। पश्चिमी
उ0प्र0 से अनेक ओलम्पियन हमारे देश
के लिए मेडल जीतते है, उनकी प्रतिभा
और उत्साह को देखते हुये हमारी सरकार
ने यह तय किया है जो प्राईवेट खेल
ऐकेडमी खेल के प्रोत्साहन के लिए कार्य
करेंगे उन प्राईवेट खेल ऐकेडमी को भी
हम संचालित करने में भी राज्य सरकार
अपना सहयोग करेंगी। आने वाले समय
में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द के
नाम पर बना यह विश्वविद्यालय खेल
और खेल संस्कृति को प्रधानमंत्री जी के
विजन को आगे बढाने, विकसित भारत
में खेल और खेलकूद के पाठ्यक्रम भी
विकसित भारत के रूप में दिखाई देंगे।
विश्वविद्यालय खेल और खेलकूद की
गतिविधियो को आगे बढाने के लिए एक
नया मानक तय करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर ग्राम
पंचायत, ब्लॉक स्तर पर या जनपद
स्तर पर स्टेडियम तथा विधायक
खेलकूद प्रतियोगिता एवं ग्रामीण लीग
प्रतियोगिताओ ने खेल संस्कृति को एक
नई ऊंचाई प्रदान करने का काम किया है।
खेल के क्षेत्र में सरकार के द्वारा समग्रता
के साथ किये गये प्रयासो से सकारात्मक
परिणाम प्राप्त हो रहे है, आने वाले दिनो
में बडी संख्या में प्रदेश के युवा वैश्विक
पटल पर अपना परचम लहरायेंगे। उन्होने
कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द
जी के नाम पर प्रदेश का पहली स्पोर्टस
यूनिवर्सिटी का निर्माण मेरठ में हो रहा है।
मेरठ क्रांति की धरा है मेरठ ने
स्वाधीनता आंदोलन में देश की आजादी
के लिए एक नेतृत्व दिया था और मेरठ ने
ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में स्पोर्टस
आईटम को अपने जनपद का प्रोडक्ट भी
बनाया और इसी धरा पर मेजर ध्यान चन्द
की यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा
है, जो खेल के क्षेत्र में अपना नेतृत्व प्रदान
करेगा। इस अवसर पर मंत्री जलशक्ति
स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री जलशक्ति
दिनेश खटीक, राज्यमंत्री ऊर्जाडा. सोमेन्द्र
तोमर, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया,
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी,
सांसद बागपत डा. राजकुमार सांगवान,
विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद,
पूर्वविधायक संगीत सोम, सचिव खेल
एवं युवा कल्याण विभाग सुहास एल0
वाई, कुलपति मेजर ध्यान चन्द स्पोटर्स
विश्वविद्यालय, एडीजी, आयुक्त मेरठ
मण्डल मेरठ, डीआईजी, जिलाधिकारी,
उपाध्यक्ष मेडा, नगर आयुक्त, जिला
सूचना अधिकारी, लोक निर्माण विभाग
के उच्चाधिकारी आिद उपस्थित रहे।