कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर सियासी बवाल और प्रदर्शन दोनों ही थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। डॉक्टरों के प्रदर्शन के कारण TMC के कई नेताओं पर लगातार डॉक्टरों और प्रदर्शनकारियों को धमकाने के आरोप भी लगे हैं। इसी बीच TMC की तानाशाही और कुरूप मानसिकता के साथ गुंडागर्दी का एक और नमूना सामने आया है।
एक नेता जिनका नाम है आतिश सरकार। TMC ने इन्हें एक साल के लिए निलंबित किया है। कोलकाता रेप-मर्डर मामले में जनता में आक्रोश है और ये इसी के चलते ममता बनर्जी के बचाव में सामने आए और ऐसा कुछ कह गए जिससे खुद इनकी ही किरकिरी हो गई।