विशेष साक्षात्कार

महिला समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण : मनीषा

सर्किट हाऊस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की।

मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर) सर्किट हाऊस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पुलिस से संबंधित कुल 15 प्रकरण प्राप्त हु। जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या ने संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र पर तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। मनीषा अहलावत ने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हु त्वरित कार्यवाही करें।

 इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के. गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी शैलेश, समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, पुलिस महिला थाना व थाना एएचटीयू प्रभारी, खुशबू शर्मा, जिला मिशन कोर्डिनेटर विनीता केन्द्र प्रबन्धक वन स्टॉप सेन्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग व विभिन्न विभागों से कर्मचारी उपस्थित रहे।