कर्तव्यपथ

17वां वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 फरवरी को

11 निर्धन कन्याओं का विवाह भी कराएगी संस्था

मेरठ छावनी।
श्री अग्रसेन वैश्य अग्रवाल सभा, मेरठ छावनी द्वारा वैश्य युवक-युवती 17वां परिचय सम्मेलन दिनांक 22 फरवरी 2026 को पं. प्यारेलाल शर्मा स्मारक, निकट बच्चा पार्क में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य वैश्य समाज के अविवाहित युवक–युवतियों का परिचय कराते हुए विवाह योग्य रिश्तों को एक मंच पर जोड़ना है।

सभा ने बताया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, दिल्ली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, नोएडा, अलीगढ़, मुरादाबाद और बिजनौर सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज की संस्थाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म सेंटर बनाए जाएंगे। माता-पिता इन केंद्रों से अपने पुत्र–पुत्री के विवाह हेतु फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे और वहीं जमा करा सकेंगे।

31 जनवरी 2026 तक जमा हुए सभी फॉर्मों का विवरण एक परिचय पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक युवक और युवती का परिचय होगा। इस पत्रिका का विमोचन सम्मेलन के दिन 22 फरवरी 2026 को कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। माता-पिता इस पत्रिका के माध्यम से उपयुक्त रिश्ते चुन सकेंगे। कार्यक्रम में वैश्य समाज के हजारों सदस्य शामिल होंगे।

सभा के महामंत्री अमन गुप्ता ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि संगठन द्वारा इस सम्मेलन में 11 निर्धन कन्याओं के विवाह भी कराए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु 600 फॉर्म सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक परिवार इस आयोजन से लाभान्वित हो सकें।

प्रेसवार्ता में मुख्य संरक्षक राजेश अग्रवाल, रामप्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष सर्वेश नंदन गर्ग, महामंत्री अमन गुप्ता, मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, संयोजक संजीव गुप्ता, राजीव मित्तल, डॉ. प्रफुल्ल राजवंशी, पवन मित्तल, अजय अग्रवाल, जुगल किशोर गर्ग, संजय महेश्वरी, अंकित सिंघल, अंकित गुप्ता मनु, गौरव गुप्ता, अभिनव मित्तल, सतेन्द्र अग्रवाल, दिनेश सिंघल, रविन्द्र गर्ग, नरेश गोयल, संजय अग्रवाल, विशाल गर्ग, सुशील अग्रवाल, राजेश सिंघल, राजेंद्र अग्निहोत्री, विशाल गुप्ता, दीपक अग्रवाल और नितान्त बंसल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।