देश विदेश
विश्व एड्सदिवस पर जागरूकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर NAS डिग्री कॉलेज में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्व
एड्स दिवस के अवसर पर NAS डिग्री
कॉलेज में एक व्यापक जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह
कार्यक्रम NCC, NSS एवं NGO TI के
सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस वर्षविश्व
एड्सदिवस का विषय ‘बाधाएं दरकिनार,
एचआईवी पर सशक्त प्रहार’ निर्धारित
किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य
चिकित्साधिकारी (CMO) ने रेड रिबन
काटकर किया। इसके उपरांत कॉलेज के
NCC एवं NSS कैडेट्स तथा छात्रों की
भागीदारी से जागरूकता रैली (Prade)
निकाली गई, जिसमें HIV/AIDS के प्रति
जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली
के बाद संगोष्ठी का आयोजन किया
गया, जिसमें विशेषज्ञों ने HIV/AIDS
की रोकथाम, जागरूकता तथा स्वास्थ्य
के प्रति सजग रहने के लिए महत्वपूर्ण
जानकारी साझा की और जिला शेरों का
अधिकारी ने टीवी की भी पूर्ण जानकारी
दी। जिला पम कोऑर्डिनेटर शबाना
बेगम द्वारा निक्षय मित्र बनाने की अपील
की गई सभी प्रतिभागियों को निक्षय मित्र
बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस
अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य एवं मुख्य
चिकित्सा अधिकारी को प्रतीक चिन्ह
(Momento) प्रदान कर सम्मानित
किया गया। कार्यक्रम में CMO, DTO,
Principal, SSK Nodal Meerut
सहित DISHA Meerut DMDO,
CSO एवं NGO प्लान इंडिया वन स्टॉप
सेंटर के सेंटर मैनेजर मोहम्मद इरफान
अली आदि प्रतिनिधियों ने सहभागिता
की और छात्रों को जागरूकता फैलाने के
लिए प्रेरित किया।