देश विदेश
Bangladesh : DRI ने सोना तस्करों को पकड़ने में मिली कामयाबी... दो गिरफ्तार
तस्कर मोकामा के हाथीदह जंक्शन के पास एक कार से 3 किलो 262 ग्राम सोना लेकर जा रहे थे, तभी डीआरआई के अधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. तस्करों के पास सोना के 28 बिस्कुट थे.
बिहार में पटना की राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) दो सोना तस्करों को पकड़कर कामयाबी हासिल की है. टीम ने दोनों के पास से 2 करोड़ 34 लाख रुपये का सोना बरामद किया है. तस्करों के पास सोना के 28 बिस्कुट थे. पूछताछ में पता चला कि सोने को बांग्लादेश से तस्करी करके लाया गया था. वहीं इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर मोकामा के हाथीदह जंक्शन के पास एक कार से 3 किलो 262 ग्राम सोना लेकर जा रहे थे, तभी डीआरआई के अधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा. तस्करों के पास सोना के 28 बिस्कुट थे.
डीआरआई यानी राजस्व सूचना निदेशालय की सोना तस्करों के खिलाफ बिहार में कार्रवाई लगातार जारी है. इस क्रम में डीआरआई की विशेष टीम ने पटना जिले में हाथीदह के पास कार से 28 सोने के बिस्किट्स जब्त किये हैं. जब्त सोने के बिस्किट का वजन 3 किलो 262 ग्राम है. इसका बाजार मूल्य 2 करोड़ 34 लाख रुपए बताई जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों ने रविवार को यह कार्रवाई की है. इसमें दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों मुख्य रूप से करियर का काम कर रहे थे.
बांग्लादेश से कोलकाता लाया गया था सोना
जानकारी के अनुसार, डीआरआई की जांच में पता चला है कि सोने को बांग्लादेश से मालदा होते हुए कोलकाता लाया जा रहा था. फिर कोलकाता से दो तस्कर उसे कार से मुजफ्फरपुर ले जा रहे थे. तस्करों की योजना मुजफ्फरपुर में कुछ आभूषण विक्रेताओं को ये सोना बेचने की थी. वहीं गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक ये लोग पहले भी सोने की कुछ खेप ला चुके हैं. सुरक्षा की लिहाज से दोनों के नाम को गोपनीय रखा गया है.