राजकरण
बढ़ेगी आय : अब ट्रेन और मालगाड़ियों के डिब्बों पर दिखेंगे विज्ञापन!
रेलवे समिति ने दी सिफारिश, सरल किराए का सुझाव भी दिया
आने वाले दिनों
में भारतीय रेलवे के कोच भी विज्ञापन से
भरपूर नजर आएंगे। राजधानी, शताब्दी,
प्रीमियम ट्रेन के अलावा माल गाड़ियों के
डिब्बों पर कंपनियां विज्ञापन कर सकेगी।
आंध्र प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के
सांसद सीएम रमेश की अध्यक्षता वाली
रेलवे की संसदीय स्थायी समिति ने सुझाव
दिया है कि रेलवे मंत्रालय को किराए के
अलावा आय बढ़ाने के अन्य उपायों पर
ध्यान देना चाहिए। समिति ने कहा कि
रेल मंत्रालय को हर साल माल ढुलाई
दरों की पूरी समीक्षा करनी चाहिए। साथ
ही, सड़क और अन्य परिवहन साधनों से
मुकाबला करने के लिए किराए को सरल
और उचित बनाना चाहिए।
स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में
कहा, समिति ने यह भी पाया कि माल
ढुलाई दरों में अंतिम बार साल 2018 में
बदलाव किया गया था। तब से दरें वही
चली आ रही हैं। हालांकि मंत्रालय का यह
कदम माल ढुलाई बढ़ाने, आर्थिक दबाव
संभालने, किराए को प्रतिस्पर्धी बनाए
रखने और मौजूदा हालात के अनुसार
तालमेल बिठाने की रणनीति को दिखाता
है। समिति ने रेलवे मंत्रालय को सुझाव
दिया है कि वह माल के प्रकार, बाजार
की मौजूदा मांग और संचालन लागत को
ध्यान में रखते हुए हर साल माल ढुलाई
दरों की समीक्षा करे। समिति का मानना
है कि इस तरह की नियमित समीक्षा से
सड़क परिवहन के मुकाबले रेलवे की
प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
समिति ने यह भी सुझाव दिया है
कि रेल मंत्रालय को किराए के अलावा
आय बढ़ाने के नए तरीके तलाशने
चाहिए।समिति ने इसके लिए ट्रेन के
डिब्बों और मालगाड़ी के वैगनों पर
विज्ञापन को आय बढ़ाने का आसान और
उपयोगीतरीका बताया गया है।इस सुझाव
को गंभीरता से लेने का भी कहा है।