देश की शान
प्रख्यात प्रेस फोटोग्राफर जगदीश यादवकी पुस्तक ‘व्यू फाइंडर–तमाशा मेरे आगे’ का लोकार्पण
देश के जाने-माने वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर जगदीश यादव की चर्चित पुस्तक ‘व्यूफाइंडर–तमाशा मेरे आगे’ का लोकार्पण समारोह बुधवार को छीपी टैंक स्थितनिंबस बुक रिटेल आउटलेट पर आयोजित किया गया।
देश के जाने-माने
वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर जगदीश यादव की चर्चित
पुस्तक ‘व्यूफाइंडर–तमाशा मेरे आगे’ का लोकार्पण
समारोह बुधवार को छीपी टैंक स्थितनिंबस बुक रिटेल
आउटलेट पर आयोजित किया गया। यह पुस्तक
फोटो जर्नलिज़्म के अनुभवों, घटनाओं, समयसमाज के बदलते चेहरे और कैमरे के पीछे छिपी
वास्तविकताओं को एक अनुभवीफोटो पत्रकार की
दृष्टि से प्रस्तुत करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
राजीव रंजन नाग देश के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने
जाते हैं। वे भारतीय प्रेस परिषद (Press Council
of India) में सदस्य रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता
न्यूज़ रिपोर्टिंग पर चर्चित पुस्तक ‘Theory and
Practice of Reporting’ लिखी है। विशिष्ट
अतिथि सुश्री विन्नी (Binny) यादव (वरिष्ठ
पत्रकार, मीडिया-शिक्षक/डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर)
रहीं। Binny Indian Women’s Press Corps
(IWPC) की General Secretary पद पर भी
निर्वाचित/कार्यरत रही हैं।
पुस्तक के बारे में जगदीश यादव के संबंध में
प्रकाशित रिपोर्टों में उन्हें मशहूर फोटो पत्रकार बताया
गया है, उनकी पुस्तक को फोटो पत्रकारिता की
बारीकियों और युवा पीढ़ी के लिए उपयोगी अनुभवसंस्मरणों वाली कृति के रूप में रेखांकित किया गया
है।
पुस्तक का प्रकाशन-वर्ष/विवरण
ऑनलाइन लिस्टिंग में 2024, 144 पृष्ठ, ISBN:
9788197706707 के रूप में उपलब्ध है। इस
अवसर पर एडवोकेट रामकुमार शर्मा, डा. संजय
गुप्ता, डा. तनुराज सिरोही आदि भी उपस्थित रहे।