स्वामी
विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में
सामाजिक जागरूकता, विधिक शिक्षा
तथा अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र
में विश्वविद्यालय की सक्रिय भूमिका
को दर्शाते हुए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों
का सफल आयोजन किया गया। इन
कार्यक्रमों के माध्यम से मानवाधिकारों
के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के
साथ-साथ बौद्धिक संपदा अधिकारों
(आईपीआर) के माध्यम से नवाचार को
संरक्षित एवं सशक्त बनाने पर विशेष बल
दिया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
के अवसर पर सरदार पटेल सुभारती
लॉ कॉलेज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का
आयोजन किया गया।
यह आयोजन
सुभारती लॉ कॉलेज के निदेशक राजेश
चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च
न्यायालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश)
के निर्देशन में तथा संकायाध्यक्षा एवं
प्रधानाचार्याप्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई के
संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रमों की
श्रृंखला के अंतर्गत निदेशक राजेश चन्द्रा,
संकायाध्यक्षा प्रो. (डॉ.) रीना बिश्नोई,
डॉ. प्रेम चन्द्रा, अनुराग एवं आशुतोष
देशवाल ने ईश्वर चन्द्र विद्यासागर श्रमिक
बाल विद्यालय का भ्रमण कर विद्यार्थियों
को उनके विभिन्न बाल-अधिकारों जैसे
मूलभूत एवं आवश्यक शिक्षा, जीवन
जीने का अधिकार, स्वच्छता, स्वास्थ्य,
भोजन, आश्रय, शारीरिक, आर्थिक एवं
मानसिक शोषण से सुरक्षा तथा दुर्व्यवहार
से बचाव के विषय में सरल एवं रोचक
तरीके से जानकारी दी।
बच्चों को यह
भी बताया गया कि यदि उनके साथ कोई
गलत व्यवहार करता है तो वे 1098 पर
शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा किसी
भी असहज स्थिति में अपने माता-पिता
या शिक्षकों को अवश्य सूचित करें।
सुभारती लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों
द्वारा मानवाधिकार संरक्षण हेतु एक
जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया
गया, जिसमें जीवन जीने का अधिकार,
निःशुल्कविधिक सहायता का अधिकार,
निजता का अधिकार, आश्रय, सुरक्षा,
स्वच्छता, भोजन, त्वरित सुनवाई, कार्य
करने का अधिकार एवं समानता के
अधिकार जैसे विषयों पर आमजन को
जागरूक किया गया। इस रैली को निदेशक
राजेश चन्द्रा एवं संकायाध्यक्षा प्रो.
(डॉ.) रीना बिश्नोई द्वारा झंडी दिखाकर
रवाना किया गया। रैली में डॉ. सारिका
त्यागी, डॉ. अलमास, एना सिसोदिया,
सोनल जैन, अरशद आलम, आशुतोष,
मुस्कान श्रीवास्तव सहित शिक्षकों तथा
कबीर, असद, प्रिय बलबीर, रियांशी,
अबूजर, सजर, काजल, कनिष्का,
सानिया, खिजर, आयुषी सहित छात्रछात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर
मानवाधिकारों के प्रति जन-जागरूकता
प्रसारित की।