Bangladeshi Girl Death On Indian Border : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद हिंदुओं समेत बाकी अप्लसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. वे बचने के लिए भारत में घुसने की फिराक में हैं. पहले भी बॉर्डर पर ऐसी तस्वीरें आई थीं कि लोग बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसने की फिराक में हैं.
दरसल शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद वहां बड़ी संख्या में हिन्दुओं पर हमले हुए. जिसके बाद भारत सीमा पर पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों के इकट्ठा होने की खबरें भी सामने आई. यह सभी लोग जान बचाने के लिए जैसे-तैसे भारत में घुसने की फिराक में थे.
अब त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बांग्लादेश की 13 साल की हिन्दू लड़की के अवैध रूप से भारत में घुसने का मामला सामने आया है. बीएसएफ को इस घटना की भनक लग गई और उन्होंने घुसपैठ को रोकने के लिए गोली चला दी. इस घटना में बच्ची की मौत हो गई.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ ने घटना के 45 घंटे बाद मंगलवार रात को बांग्लादेशी बच्ची के शव को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) को सौंप दिया. उसकी पहचान 13 साल की स्वर्णा दास के रूप में हुई. वहां, कुलौरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी बिनॉय भूषण रॉय ने शव सौंपे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव को लड़की के परिवार को वापस कर दिया गया. बीजीबी के सेक्टर कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मिजानुर रहमान शिकदार ने बांग्लादेशी वेबसाइट को बताया कि किशोरी को बीएसएफ कर्मियों ने उस समय गोली मारी जब वह और अन्य लोग लालारचक सीमा क्षेत्र के पास रविवार रात भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे.