वारदात

मुकदमा दर्ज के बाद सीओ से मिले भाजपा पार्षद

कहा : झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया, निष्पक्ष जांच की मांग की

वार्ड 50 के पार्षद संजय सैनी और उनके भाई के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में भाजपा पार्षद सीओ से मिले और फर्जी मुकदमे को समाप्त कराने की मांग की। सीओ दफ्तर पहुंचे पार्षद संजय सैनी ने बताया कि 12 मई को उसके पास विशाल पुत्र राजू, निवासी डी. ब्लाक पाण्डव नगर अपने परिवार के साथ आया और बताया कि उसकी पडोसन रोहिणी पत्नि मोहित अपने मकान में अवैध रूप से जीना हमारी तरफ निकाल रही है। जिससे हमारे घर का रास्ता बंद हो रहा है।

जिसका विशाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। इस मारपीट में रोहिणी पैर फिसलने से सीढ़ियों से गिर गई और उसे चोट आई। रोहिणी ने पार्षद संजय सैनी और उसके भाई के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि, वह और उनके भाई मौके पर ही नहीं थे। संजय सैनी ने यह भी आरोप लगाया कि रोहिणी अवैध निर्माण कर रही है, जिसे मेडा ने सील कर दिया था। लेकिन उसने सील तोड़कर फिर से निर्माण कर दिया। संजय सैनी ने आरोप लगाया किसिविल लाइन थाना पुलिस ने बिना जांचकिए ही गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।