मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर) विश्व रक्तदान
दिवस के अवसर पर लिटिल स्टार चैरिटेबल
ब्लड बैंक, हापुड़ चुंगी, शास्त्रीनगर ने छीपी
टैंक स्थित चेतन मैडिकल काम्प्लेक्स पर
शिवसेना यूबीटी के सहयोग से रक्तदान
शिविर का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने
बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।
इस अवसर पर डा. वीर सिंह द्वारा शिवसेना
पदाधिकारियों को प्रतिक चिन्ह भेंटकर
सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों
में प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर, जिला प्रमुख
संदीप गर्ग, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी,
अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार,
जिला महासचिव कमल प्रजापति, वसीम ठेकेदार, जसवीर
सिंह आदिशिवसेना पदाधिकारी रहे। शिविर लगवाने वालो में
लिटिलस्टार चैरिटेबल ब्लड बैंक, शास्त्री नगर के डायरेक्टर
जुहैब अहमद, डिप्टी डायरेक्टर विपिन कुमार, डा वीर सिंह,
रहित कुमार चौधरी टेक्निकल सुपरवाइजर, कृष्ण गोपाल,
पलक आदि का सहयोग रहा।