राजकरण

इज़राइल ने ईरान पर फिर किए हमले

138 ईरानियों की मौत, इजराइली रक्षा मंत्री की धमकी- और मिसाइलें दागीं, तो तेहरान जला देंग

तेहरान/तेल अवीव (एजेंंसी)। इजराइल और ईरान के बीच टकराव दूसरे दिन भी जारी है। पिछले 24 घंटे में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने शुक्रवार रात 10:30 बजे दूसरी बार ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर प्लेन से हमले किए। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। इससे पहले ईरान में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल थे। ईरान ने भी शुक्रवार रात इजराइली हमले के तुरंत बाद पलटवार किया और इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें 6 राजधानी तेल अवीव में गिरीं। इजराइल में अब तक 3 लोगों की मौत कीखबर है। 7 जवान सहित 90 से ज्यादा घायल हुए हैं। ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने शनिवार को ईरान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल पर और मिसाइलें दागीं, तो तेहरान जला देंगे।

ईरान ने नए एयरोस्पेस चीफ को नियुक्त किया ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने इजराइली हमले में मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एयरफोर्स के नए चीफ की नियुक्ति की है। ईरान की न्यूज एजेंसी मेहर के अनुसार, आमीरअली हाजीजादेह की जगह माजिद मौसवी को कमांडर बनाया है। शुक्रवार को इजराइली हमले में एयरोस्पेस चीफ आमीरअली हाजीजादेह सहित 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स मारे गए थे। इजराइल ने अपना मेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद किया ईरान से टकराव के बीच इजराइल ने देश का सबसे बड़ा और व्यस्त बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले आदेश तक बंद कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट शुक्रवार सुबह तब से बंद है, जह इजराइल ने ईरान पर हमला किया था। इस्राइल के हमलों के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है। ईरान ने सैकड़ों बैलेस्टिक मिसाइलें इस्राइल पर दागी हैं। साथ ही उसने अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर वार्ता से भी इनकार कर दिया है।

वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान के पास अभी भी समय है। हमने ईरान को 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था, और आज 61वां दिन था। तेहरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए ईरान में भारतीय दूतावास ने इस्राइल और ईरान के हिंसक संघर्ष के बाद आपातकालीन संपर्क के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। ईरान में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे इस्राइल के हमलों के बाद सतर्क रहें। अनावश्यक गतिविधियों से बचें और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। ईरान में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों- +98 9128109115; +98 9128109109 पर संपर्क किया जा सकता है। ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों को सलाह दी गई है कि दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें। स्थानीय अधिकारियों की तरफ से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। ईरान और इस्राइल एक दूसरे पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। इसी बीच इस्राइल के पड़ोसी देश लेबनान ने कहा है कि वह अपने एयरस्पेस को बंद नहीं करेगा। देश के परिवहन मंत्री फैज रसमनी ने कहा, दोनों देशों के संघर्ष के बीच लेबनान अपने हवाई क्षेत्र को खुला रखेगा। हवाईअड्डे तब तक खुले रहेंगे, जब तक कि हालात नियंत्रण से बाहर नहीं जाते। लेबनान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी मिडिल ईस्ट एयरलाइंस उड़ानों में देरी की भरपाई फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाकर करेगी।