वारदात
सीएम योगी आज आ सकते हैं मेरठ
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण
सरधना तहसील क्षेत्र स्थित सलावा गांव में
बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निरीक्षण के
लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी 2026 को दौरे
पर आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर
प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मुख्यमंत्री
के आगमन से पहले विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियों का
जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इनमें
जिलाधिकारी (डीएम), मंडलायुक्त (कमिश्नर), पुलिस
उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और पुलिस अधीक्षक
(एसपी) उप जिलाधिकारी सरधना (एसडीएम ) शामिल
थे। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन,
हेलीपैड और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से
निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हेलीपैड स्थल का विशेष रूप से
जायजा लिया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के लिए टेंट
लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। टेंट एजेंसियां मौके पर
पहुंचकर तैयारियों में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री के अचानक
घोषित इस दौरे को लेकर अधिकारियों में हलचल मची हुई
है। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी
प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम पूरी तरह सुचारू
रूप से संपन्न कराया जाए।