देश विदेश
Delhi-NCR Rain : झमाझम बारिश से कई जगहों पर जलभराव की समस्या, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को आज यानी की 31 जुलाई को झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी सहित आसपास के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया । दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं।
अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने ऐसी संभावना जताई थी की बुधवार से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में अच्छी वर्षा हो सकती है। ऐसी संभावना जताई थी इसी कारण बुधवार के लिए आरेंज जबकि उसके बाद अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है.इस साल जुलाई में पिछला उच्चतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस था, जो 12 जुलाई को दर्ज किया गया था.बता दें पिछले कुछ दिन से दिल्ली के लोग भीषण उमस से जूझ रहे हैं. वहीं आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.