स्वास्थ्य

दवा व्यापार से जुड़े गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशभर के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बच्चापार्कस्थित आईएमए हाल में हुई।

उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशभर के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बच्चापार्कस्थित आईएमए हाल में हुई। बैठक में कोडिंग सिरप सहित दवा व्यापार से जुड़े सभी गंभीर एवं ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही दवा कंपनियों द्वारा किए जा रहे गैरव्यापारिक लेन-देन जैसे गंभीर विषयों पर भी तथ्यात्मक खुलासे किए गए। बैठक में संगठनात्मक विषयों एवं भविष्य की रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्शकिया गया। बता दें इस प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन रेट रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोशिएशन, मेरठ द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश प्रदेश संगठन के संरक्षक रमेश महेश्वरी, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल एवं महामंत्री राजेंद्र सैनी ने दवा व्यापार से जुड़ी नीतियों एवं संगठनात्मक दिशा पर अपने विचार रखे। आयोजन की सफलता में संगठन के मेरठ अध्यक्ष अरुण मोहन शर्मा, महामंत्री अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अवतार तोमर सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तापूरी तरह से सक्रिय भूमिका में रहे। गौरतलब है कि बैठक के आयोजन में पुरानीपरंपराओं को तोड़ते हुए किसी भी दवा कंपनी से किसी प्रकार का चंदा नहीं लिया गया है, जिससे आयोजन की पारदर्शिता और स्वतंत्रता सुनिश्चित होती है।