राजकरण
मेरठ में एम्स की स्थापना पर डा. लक्ष्मीकांत नेदिया जोर
बोले, वेस्टयूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का मामला बजट सत्र में उठेगा
भाजपा के
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद
डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मीडिया से
वार्ता करते हुए बताया की प्रदेश के वित्त
मंत्री सुरेश खन्ना ने केंद्रीय वित्त मंत्री के
साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों की बजट-पूर्व
बैठक में मेरठ में एम्स तथा वेस्ट यूपी में
हाईकोर्ट बेंच कीस्थापना जैसे प्रमुख मुद्दों
को प्रमुखता से उठाया है। डा. बाजपेयी ने
इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उच्च न्यायालय
की खंडपीठ मिलनी चाहिए। जब तक
खंडपीठ स्थापित नहीं होती, तब तक क्षेत्र
को लखनऊ बेंच से संबद्ध किया जाना
चाहिए।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि मेरठ
मेडिकल कालेज में 52 एकड़ खाली
जमीन उपलब्ध है, जिसका उपयोग एम्स
के सैटेलाइट सेंटर या कैंसर अस्पताल के
लिए किया जा सकता है। मेरठ के संबंध
में उनकी चार प्रमुख मांगें हैं, जिनमें एम्स
का सैटेलाइट सेंटर या कैंसर अस्पताल
बनाना शामिल है।
डा. बाजपेयी ने कहा कि उन्हें विश्वास
है किवित्त मंत्री के समर्थन से इन मुद्दों को
और बल मिला है। उन्होंने इस लड़ाई को
तेजी से लड़ने और आगामी बजट सत्र में
इन मांगों को निश्चित रूप से उठाने का
संकल्पलिया। सांसद ने उम्मीद जताई कि
बजट सत्र से पहले ही इन मुद्दों पर कुछ
अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।