देश विदेश

Haryana Assembly Election: विपक्ष पर PM मोदी ने छोड़े शब्दों का बाण, बोले- 'कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं...'

पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं।'

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र से चुनावी हुंकार भर रहे है। पीएम मोदी ने कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं।' 

 

 
 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है. इस बीच कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक तय है. कुरुक्षेत्र आना मन को भर देता है.”
 
पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरुरी है. हरियाणा की पावन धरती से मैं आप सभी से फिर एक बार बीजेपी सरकार बनाने का निवेदन करता हूं. हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 घंटे कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं. कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं.”