देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. अब इनके नतीजे घोषित हो गए हैं जिनमें कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटें जीती हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकी. जालंधर सीट आम आदमी पार्टी जीत चुकी है. पश्चिम बंगाल में सभी चार सीटों पर टीएमसी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में मुकाबला 2-1 का रहा है, हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर कांग्रेस व एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. देहरा सीट से सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश उपचुनाव जीत गई हैं.
नतीजों के बाद विधायकों की कुल संख्या फिर हुई 68
हिमाचल प्रदेश में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नालागढ़ सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा से केएल ठाकुर को 8,990 मतों से हराकर उपचुनाव जीत लिया है. उपचुनाव नतीजों के बाद अब विधानसभा में विधायकों की संख्या फिर 68 हो गई है. कांग्रेस के पास अब 40 विधायक हो गए हैं. भाजपा के विधायकों की संख्या 28 हो गई है.
नालागढ़ से हरदीप बावा 8,990 मतों के अंतर से जीते
नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 8,990 मतों के अंतर से उपचुनाव जीत गए हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकि है.
प्रत्याशी का नाम मत
हरदीप सिंह बावा(कांग्रेस) 34,608
केएल ठाकुर(भाजपा) 25,618
हरप्रीत सैनी(निर्दलीय) 13,025
जनता ने जनबल का साथ दिया और धनबल की पराजय हुई: सुक्खू
विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी में कांग्रेस ने शिमला में जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है कि हिमाचल की जनता ने जनबल का साथ दिया और धनबल की पराजय हुई। देहरा में 25 साल से कांग्रेस चुनाव नहीं जीत पा रही थी। पार्टी ने सर्वे के आधार पर कमलेश ठाकुर को टिकट दिया और वहां हमारी जीत हुई है।