खेल
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने जीती त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृं खला
जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में चल रही प्रतियोगिता का हुआ समापन
मेरठ (एनएफटी िरपोर्टर)। गुरु तेग बहादुर
क्रिकेट एकेडमी में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट
श्रृंखला के फाइनल में ऋषभ क्रिकेेट एकेडमी
ने मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। ऋषभ
क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट से जीटीबी को
हराकर फाइनल जीता।
टॉस जीतकर गुरु तेग बहादुर क्रिकेट
एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए
27.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 204 रन
बनाए। इसमें सुभान ने 44, अभय ने 42, रिहान
ने 38 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में दिव्य ने
4, दीपक दुबे ने 3 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का
पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की
टीम ने 29.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 205
रन बनाकर फाइनल जीता। टीम की ओर से
कृष्णा ने 49, दीपक ने 43, सुभान ने 40 रन व
दिव्य ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में रिहान और
आदित्य ने तीन-तीन विकेेट लिए। इस मौके पर
मुख्य अतिथि वरुण अग्रवाल ने बेस्ट गेंदबाज
पार्थ और बेस्ट बैटर रोनित को पुरस्कार
देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता और
उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित
किया। जीटीबी के प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्रसिंह
व ऋषभ एकेडमी के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार
ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। रजनीश
कौशल, क्रिकेट कोच अतहर अली ने सभी का
धन्यवाद व्यक्त किया। यहां एमडी आरआर
स्पोर्ट्स सुभाष राजपूत ने खिलाड़ियों को खेल
उपकरण देका सम्मानित किया।प्रतियोगिता
का सफल बनाने में यश, करन, सलमान, कैंट
विधायक अमित अग्रवाल, संजय जैन, डॉ.
कर्मेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।