वारदात

कारोबारी की बेटियों और बेटे को बंधकर बनाकर डकैती

मुंडाली में डेढ़ घंटे तक आलमारी-बक्से तोड़ते रहे, कटर से काटे पहने हुए गहने

मुंडाली में बदमाशों ने कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए की नकदी और गहने लूट लिए। 6-7 बदमाश हथियार लेकर छत के रास्ते से घर में घुसे। असलहे के दम पर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। करीब डेढ़ घंटे तक पूरे घर को खंगालते रहे। बदमाशों ने घर के सभी बक्से और आलमारियों को तोड़-तोड़कर गहने और नकदी लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार किसी तरह बाहर आया। पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची।

आसपास के लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटाए। मुंडाली गांव के मोहल्ला भूड़वाला में झूमर कारोबारी जहांगीर परिवार के साथ रहते हैं। जहांगीर ने घर के बराबर में ही कारखाना बनाया हुआ है। मंगलवार रात परिवार घर और जहांगीर कारखाने में सोए हुए थे। अल सुबह करीब 3 बजे तीन से चार हथियार बंद बदमाश मकान के एक जंगले के सहारे छत पर पहुंच गए। यहां कमरे में सो रहे जहांगीर के बेटे साजिन को बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाददो बदमाश नीचे पहुंचे। वहां सो रही जहांगीर की पत्नी शहाना व बेटी के हाथ पैर बांधकर उन्हें भी बंधक बना लिया। पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने मुंह बंद रखने को मजबूर कर दिया।

इसके बाद इत्मीनान के साथ डेढ़ घंटे तक पूरे घर को खंगाल दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने शहाना से अलमारी की चाबी भी मांगी थी, लेकिन उन्होंने चाबी पति के पास होने की बात कह कर टाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी का एक-एक लॉक तोड़ दिया। लाखों की नगदी और बेटी की शादी के लिए बनवा कर रखे गए सोने व चांदी के जेवरात समेटकर बदमाश फरार हो गए। धीरे-धीरे दिन निकलने लगा। पूरा परिवार दहशत में था। बदमाशों को गए हुए जब काफी देर हो गई तो साजिन ने शोर मचा दिया। इसके बाद कारखाने में सो रहे जहांगीर अपने घर में पहुंचे।

उन्होंने ही पूरे परिवार को बंधन मुक्त किया और घटना का पता चलते ही पुलिस को 112 पर सूचना दी। कुछ ही देर में डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ही मंडली थाने की पुलिस को वारदात के बारे में बताया। नगदी व जेवरात लेकर हुए फरार डकैती की सूचना मिलते ही एसपी देहात अभिजीत सिंह मुंडाली पहुंच गए। उन्होंने वारदात स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद पीड़ित परिवार से बातचीत की। जहांगीर ने बताया कि घर की अलमारी में लगभग 4.8 लाख की नगदी के अलावा करीब 10 से 12 लाख रुपए के जेवरात मौजूद थे जो बदमाश समेटकर ले गए।

वारदात के खुलासे को पांच टीम गठित एसपी देहात अभिजीत सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों को यह जानकारी थी कि घर में कैश और जेवर मौजूद हैं। कितने लोग घर में और कहां-कहां सोते हैं यह भी जानकारी थी। किस रास्ते से घर में घुसना है, इसकी भी रेकी की गई है। संभवत कोई नजदीकी भी हो सकता है। फिलहाल पांच टीम का गठन किया गया है जो बदमाशों को तलाश कर रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए कुछ संदिग्ध एसपी देहात अभिजीत सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को जानते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। चार बदमाश घर के अंदर बताए गए हैं। हो सकता है कि कुछ बाहर भी हों। हर बिंदु को जांच में शामिल कर पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।