मेरठ। शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी
श्यामा परिवार द्वारा अपने परिवार के सदस्य
अजय और रूपाली की शादी की 25वीं
मैरिज एनीवर्सरी का आयोजन शनिवार को
एनएच-58 स्थित होटल बिग बाइट में किया,
जिसमें प्रसिद्ध बालीवुड गायक मीका सिंह
नाइट का आयोजन किया गया।
मीका सिंह
के गानों पर आमंत्रित अतिथियों ने जमकर
डांस किया और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
उठाया। मीका सिंह ने ‘आज की पार्टी मेरी
तरफ से’, ‘सावन में लग गई आग’, ‘बीड़ी
पीके नुक्कड़ पर वेट तेरा किया रे’ ‘मौज्जा ही
मौज्जा’, ‘अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी’
जैसे अपने सुपरहिट गाने सुनाकर अतिथियों
का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान लोगों की
फरमाइश वाले गाने भी मीका सिंह ने गाए।
सालगिरह समारोह को ‘प्यार के 25 साल’
नाम दिया गया था। समारोह में शहर की एक
से बढ़कर एक जानी-मानी हस्तियां शामिल
हुईं, जिन्होंने अजय और रूपाली को शादी की
25वीं सालगिरह की बधाई और शुभकामनाएं
दी। मीका सिंह के गानों ने महफिल को और
भी रंगीन बना दिया था। हालांकि कार्यक्रम
में शहर के चुनिंदा और खास परिवारों को ही
आमंत्रित किया गया था, जिस कारण मीका
सिंह के शहर में आने की खबर आम लोगों को
पता नहीं चल सकी।
अतिथियों का स्वागत
पवन कुमार जैन, रजनी जैन, अजय जैन,
रूपाली जैन, राहुल जैन, वैशाली जैन, नाव्या
जैन, प्रियांशी जैन, वत्सल जैन, देवांश जैन
और प्रियाल जैन ने किया।