देश विदेश
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : स्वदेशी अपनाएं-देश को आत्मनिर्भर बनाएं : दिनेश खटीक
मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के स्वदेशी मेले का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया।
मेरठ (एनएफटी रिपोर्टर)। यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड
शो-2025 के स्वदेशी मेले का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य
अतिथि जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि यह मेला देश की स्थानीय
कला, उद्योग, हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद और नवाचारों को
बढ़ावा देने का अद्भुत मंच है। उन्होंने कहा कि इस समय
त्यौहारों का सीजन है। ऐसे में दीपावली पर्व पर अपने घरों
को स्वउशी उत्पादों से सजाएं और जीएसटी दरों में हुए
सुधार कीकमीका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी
अपनाएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं। आइए सब
मिलकर “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र को अपनाएं तथा
देश के स्वदेशी उत्पादों को सशक्त बनाएं। इस अवसर
पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्वसिवालखास
विधानसभा प्रत्याशी मनिन्दर पाल सिंह, जिलाध्यक्ष
शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी,
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री
संजीव जैन सिक्का, महापौर हरिकांत अहलूवालिया,
पूर्व सांसद कांता कर्दम, बैंक संचालक मदन पाल सिंह,
महामंत्री भंवर सिंह, महामंत्री समीर चौहान व अभियान
के प्रमुख अतुल त्यागीके अतिरिक्त डीएम वी.के. सिंह,
सीडीओ नुपूर गोयल आदिप्रमुख रूप से मौजूद रहे।