देश विदेश

Uttarakhand: 200 सफल व्यवसायियों का होगा एक बड़ा सम्मेलन, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लखपति दीदी

इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 200 सफल उद्यमी भाग लेंगे

उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है और इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सफल उद्यमियों से सुझाव लेने जा रही है। 
 
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पलायन रोकथाम आयोग 13 नवम्बर को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा। 
 
इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 200 सफल उद्यमी भाग लेंगे, जिनमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लखपति दीदी भी शामिल हैं। 
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इन उद्यमियों से बातचीत करेंगे और स्वरोजगार गतिविधियों को आगे बढ़ाने के संबंध में सुझाव लेंगे।
 
इस पहल से गैरसैंण के विधानसभा परिसर में पसरा सन्नाटा टूटेगा और पहाड़ में उद्यमिता को बढ़ावा देने का सकारात्मक संदेश जाएगा। यहां यह बताना जरूरी है कि भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर केवल विधानसभा सत्र के दौरान ही सक्रिय रहता है।