वारदात

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: दो डॉक्टर समेत सात गिरफ्तार, 2,900 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद

यह नेटवर्क शिक्षित और पेशेवर युवाओं से जुड़ा था और विदेशी संपर्कों के माध्यम से हो रहा था संचालित

हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में डॉक्टर मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार कर उसके किराए के कमरे से लगभग 360 किलो संदिग्ध विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), असॉल्ट राइफल, पिस्टल, कारतूस, टाइमर और बैटरियां बरामद कीं। मुजम्मिल फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था और पुलवामा का रहने वाला है। जांच में उसकी गर्लफ्रेंड और लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी कार से कश्मीर में AK-47 और कारतूस मिले थे। इससे पहले सहारनपुर से अनंतनाग के डॉक्टर आदिल अहमद को पकड़ा गया था। पुलिस के अनुसार, इन गिरफ्तार आतंकियों के कब्जे से अब तक लगभग 2900 किलो IED सामग्री जब्त हो चुकी है और यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा था। बताया गया कि आरोपी विदेशी हैंडलर्स के निर्देश पर सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते थे। ठंड बढ़ने के साथ आतंकी पहाड़ी इलाकों से मैदानों में ठिकाने बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां व्यापक तलाशी और छापेमारी अभियान चला रही हैं। पुलिस ने कहा कि राष्ट्रविरोधी या आतंकी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों से संदिग्धों की सूचना देने की अपील की गई है।