देश विदेश

Bihar News: राशन कार्ड हो जाएगा रद्द..., नहीं तो 31 दिसंबर तक जरूर करवा लें यह काम

निश्चित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराने वाले पात्र लाभुक का राशन कार्ड रद करने की कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में वे सरकार की ओर से मिलने वाले राशन से वंचित हो जाएंगे।


 Ration Card EKYC: केंद्र सरकार की ओर से अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को गेहूं, चावल जैसे खाद्यान मुहैया करवाई जा रही है। वहीं हर परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से राशन भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्यान की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार द्वारा राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है।


31 दिसंबर तक करवा लें ई-केवाईसी नहीं तो रद्द हो जाएगा राशन कार्ड

जिन व्यक्तियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अपनी नजदक के पीडीएस दुकान या वसुधा केंद्र में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए सरकार के स्तर से 31 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। निश्चित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराने वाले पात्र लाभुक का राशन कार्ड रद करने की कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में वे सरकार की ओर से मिलने वाले राशन से वंचित हो जाएंगे।

पहले आखिरी तारीख 30 नवंबर थी

बता दें कि इससे पूर्व ई-केवाईसी पूरा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई थी। इसके बाद समय सीमा को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को राशन कार्डों में उनका आधार संख्या पंजीकृत किया जा रहा है। ई-केवाईसी के माध्यम से राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार किया जा रहा है।