देश विदेश

Delhi: मॉडल टाउन इलाके में गिरी इमारत, 3 लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाव अभियान जारी

मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि यह घटना महेंद्रू एन्क्लेव में हुई, जहां पुराने मकान की मरम्मत की जा रही थी, तभी आज दोपहर करीब 2:45 बजे मकान ढह गया.

राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक इमारत के भरभराकर गिरने से दहशत का माहौल है. बता दें दो मंजिला मकान ढहने से तीन लोग दब गए. तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि बचावकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि यह घटना महेंद्रू एन्क्लेव में हुई, जहां पुराने मकान की मरम्मत की जा रही थी, तभी आज दोपहर करीब 2:45 बजे मकान ढह गया.

अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मकान ढहने की सूचना दोपहर तीन बजे मिली और बचाव अभियान के लिए दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं। स्थानीय पुलिस और बचाव दल के अन्य सदस्यों की मदद से मलबे से तीन लोगों को निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबा हटाने का काम जारी है। मलबे में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।