देश विदेश

Delhi News: दिल्ली दौरे पर CM भजनलाल शर्मा...राइजिंग राजस्थान का रोड शो आयोजित

जापान सहित कई देशों में हमारी राइजिंग राजस्थान मीट सफल रही. हम कहने में नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं. हमने सालों से अटके पड़े फिल्म इंड्रस्टी के काम में घंटों में पूरा किया. हम 33 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर है. होटल ताज मानसिंह में राइजिंग राजस्थान का रोड शो आयोजित किया गया है. इस दौरान उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, CS सुधांश पंत रोड शो में मौजूद रहे. जहां भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान विकास की नई उड़ान के लिए तैयार हो रहा है.

जापान सहित कई देशों में हमारी राइजिंग राजस्थान मीट सफल रही. हम कहने में नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं. हमने सालों से अटके पड़े फिल्म इंड्रस्टी के काम में घंटों में पूरा किया. हम 33 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं. 


एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का काम हम इस वर्ष पूरा करेंगे. हमने सभी राज्यों सहित कई देशों में हमारे अधिकारियों को लगाया है. आज का राजस्थान उद्योग के लिए उभरता केंद्र बन रहा है. हमने प्रक्रियाओं को सरल कर व्यापारिक माहौल को अनुकूल बनाया है.

निवेशकों को सुविधाएं देना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारी सरकार ने साहसिक कदम उठाकर नए अवसर पैदा किए हैं. हमने अगले पांच वर्षों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 350 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है जो साहसिक और संभव है. 

राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जिसमें अपार संभावनाएं हैं. किसी भी क्षेत्र में देख लीजिए, चाहे हो मिनरल का क्षेत्र हो,चाहे वो पर्यटन का क्षेत्र हो, कृषि, ऑटोमोबाइल का क्षेत्र हो. राजस्थान पर सूर्य की कृपा है, यहां प्रचुर मात्रा में हमारे पास भूमि है. पहले कहते थे लोग के राजस्थान में पानी की कमी है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं. अबकी बार राजस्थान में जितने बांध थे वह पूरे के पूरे भरे हुए है. राजस्थान में पानी की किसी भी तरह से कोई कमी नहीं है.